Mon. Dec 23rd, 2024

UP-Malihabad : विवाहिता रेखा ने अपने 2 प्रेमियों सोनू और राजू के साथ मिलकर अपने ही पति प्रदीप की हत्या

रेखा के अफेयर के बारे में जानता था प्रदीप…

UP की राजधानी लखनऊ के पास स्थित मलिहाबाद मे 32 साल की विवाहिता रेखा ने अपने 2 प्रेमियों सोनू और राजू के साथ मिलकर अपने ही पति प्रदीप की हत्या कर दी। इस मामले में महिला और उसके दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

महिला की पहचान रेखा (32) के रूप में हुई है। उसकी शादी प्रदीप (35) से हुई थी। रेखा के 2 प्रेमी थे जिनके नाम सोनू पाल (30) और राजू रैदास (25) हैं। तीनों को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और एससी व एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है। पति की हत्या करने वाली रेखा के 3 बच्चे भी हैं।

जिस कमरे में की हत्या उसी में सोए थे बच्चे…

वारदात की जानकारी तब मिली जब सुबह पुलिस के पास एक कॉल आई। इसमें बताया गया कि मलिहाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुशभरी इलाके में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव उसके कमरे में पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां उन्हें प्रदीप का शव मिला, जिसका गला रेत दिया गया था। प्रदीप के घरवालों के अनुसार उसकी पत्नी और तीनों बच्चे उसी कमरे में सो रहे थे जिसमें उसका शव मिला।

Related Post

Leave a Reply