चुनाव बाद सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! दोनों हाथों में होंगे लड्डू, हजारों रुपये बढ़ जाएगी सैलरी
रायपुर। राज्य शासन ने अधिकारी कर्मचारियों के यात्रा और दैनिक( टीए डीए) बढ़ा दिया है। यह वृद्धि 2016 के बाद की गई है। वर्ग तीन कर्मियों को राजधानी तेजस और वंदेभारत ट्रेन में एसी थ्री टीयर यात्रा का भाड़ा दिया जाएगा। ये लोग 1500 रूपए तक के होटल में रहकर 300 रूपए तक का भोजन और 300 रूपए टैक्सी भाड़ा दे सकेंगे।
- नई सरकार बनने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए भी फैसले हो सकते हैं.
- इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर एसोसिएशनने कार्मिक मंत्रालय को पत्र लिखा है.
- इसमें कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग की है.
नई दिल्ली. सरकारी कर्मचारियों के लिए 2024 बड़ी सौगात लेकर आने वाला है. पहले तो जनवरी में सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया. अब कहा जा रहा है कि चुनाव बाद सरकार दो बड़े फैसले कर सकती है. इन दोनों फैसलों से सरकारी कर्मचारियों के दोनों हाथों में लड्डू होंगे और उनकी सैलरी में हजारों रुपये का इजाफा हो जाएगा. लोकसभा चुनाव 4 जून को समाप्त हो जाएंगे और नई सरकार बनने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए भी फैसले हो सकते हैं.
पहले किया था इनकार
सरकार ने बीते दिनों 8वें वेतन आयोग के गठन के सवाल पर कहा था कि अभी उनके पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. लेकिन, हालिया डेवलपमेंट के बाद माना जा रहा है कि सरकार चुनाव बाद सत्ता में आने पर इस पर गंभीरता से विचार कर सकती है. ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रुपये का एकमुश्त इजाफा हो जाएगा. वेतन आयोग का गठन हर 10 साल के अंतराल पर किया जाता है और 7वें वेतन आयोग को बने हुए एक दशक का समय बीत चुका है.
महंगाई भत्ते का भी मिलेगा तोहफा
चुनाव बाद जुलाई में सरकार फिर महंगाई भत्ता बढ़ाएगी. इससे पहले जनवरी में 4 फीसदी डीए बढ़ाया था, जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 50 फीसदी हो गया है. अनुमान है कि एक बार फिर 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. जुलाई में इस पर फैसला हुआ तो महंगाई भत्ता बढ़कर 54 फीसदी पहुंच जाएगा. इस फैसले से भी कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रुपये की बढ़ोतरी होगी.
डीए में कितनी बढ़ेगी सैलरी
मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है और जुलाई में डीए 4 फीसदी बढ़ाया जाता है तो सैलरी में 2000 रुपये की बढ़ोतरी होगी. वहीं, 8वें वेतन आयोग का भी फैसला होता है तो फिर दोनों हाथों में लड्डू होंगे. 7वें वेतन आयोग में करीब 23 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश की गई थी. अगर यही आंकड़ा पकड़कर चलें तो 50 हजार की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी के वेतन में 11,775 रुपये का एकमुश्त इजाफा हो जाएगा.