खनन माफियाओं का आलम यह है की संसारपुर चौकी क्षेत्र में दिन के उजाले में चौकी के नाक के नीचे से फर्राटा भर भर कर ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध मिट्टी खनन कारोबार कर रहेl
संसारपुर कस्बा क्षेत्र में इन दोनों एक नहीं अनेक मिट्टी खनन माफिया सक्रिय, खनन माफियाओं पर नहीं लग पा रही नकेल।
थाना मैलानी क्षेत्र के कस्बा संसारपुर में अवैध मिट्टी खनन कारोबारधड़ल्ले हो रहा धड़ल्ले से जिम्मेदार मौन