Sun. Dec 22nd, 2024

 बिहार : डिवाइडर से टकराकर 3 बार पलटी कार, हादसे में ईंट भट्ठा संचालक की गई जान

बिहार से आ रही कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी मारी। जिससे अंदर बैठे ईंट भट्ठा संचालक की जान चली गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के चाल्हा पीरुआ गांव के पास सोमवार की सुबह बिहार के तरफ से आ रही अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी मारी। इस दौरान कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। घटना की सूचना मिलने पर यूपीडा सुरक्षा दस्ता के साथ रानीपुर थाना की पुलिस भी टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के देवापार गांव निवासी आसीम (35) पुत्र अजमल खान आजमगढ़ जनपद के अजमतगढ़ के पास ईंट भट्ठे का संचालन करता था। कोयले की खरीदारी के लिए रविवार की शाम को वह बिहार राज्य के डेहरी आन सोन गया था। सोमवार की सुबह वहीं से वापस आ रहा था। 

इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 279.9 पॉइंट पर चाल्हा पिरुआ के पास अचानक उसकी कार नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार डिवाइडर से टकराने के बाद तीन बार पलटी मारी। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार को सीधा कर घटना की जानकारी यूपीडा के सुरक्षा दस्ता के साथ रानीपुर थाना पुलिस को दी। 

मौके पर पहुंची दोनों टीमों ने आनन- फानन घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की जानकारी होने के बाद पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजन को सौंप दिया।

दो दिन पहले ही मृतक को हुआ था पुत्र

आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के देवापार निवासी आसीम को दो दिन पहले ही पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। घटना की जानकारी होने पर मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई। रानीपुर थाने पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले उसे बेटा हुआ था। मृतक चार भाई था, जिसमें यह तीसरे नंबर पर था। एक भाई की पहले ही मौत हो गई थी।

Related Post

Leave a Reply