Sun. Dec 22nd, 2024

सीआरपीएफ जवान ने अपनी ही राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

सुल्तानपुर। त्रिशुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर अमेठी के मानसिक तनाव से ग्रस्त एक सीआरपीएफ का जवान ने अपने ही राइफल से मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की तीव्रता इतनी तेज थी कि राइफल की नली जवान के जबड़े के नीचे से सिर में जा घुसा। घायल जवान को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया,जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

त्रिशुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर अमेठी के मानसिक तनाव से ग्रस्त जवान सुशान्त कुमार शील (36) पुत्र प्रदीप कुमार सील ने मंगलवार को अपने ही राइफल से गले के नीचे से गोली चला दी।गोली की तीव्रता से राइफल की नली जवान के जबड़े के नीचे से सिर के ऊपर निकल गई। जवान की मौके पर ही मौत हो गयी। राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर शव लेकर पहुंचे। शव की स्थिति भयावह दिखाई दी। राइफल के साथ ही जवान का शव पोस्टमार्डम हाउस भेज दिया गया।

Read it Also :अवैध असलहा संग युवक बना रहा रील, सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस के अनुसार राइफल के फायर होने के चक्र पूरा हुए बिना शव से नली निकालना असंभव दिखाई दे रहा है। सीआरपीएफ चिकित्सकों की टीम पोस्टमार्टम हाउस पहुंची है।

Related Post

Leave a Reply