Sun. Dec 22nd, 2024

LSG vs KKR Playing 11 : केकेआर से पिछली हार का बदला लेने उतरेगा लखनऊ, मयंक यादव की खलेगी कमी

Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders :केकेआर ने इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में लखनऊ को हराया था और अब लखनऊ की कोशिश अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता से बदला लेने की होगी।

आईपीएल में प्लेऑफ की ओर बढ़ रही लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें रविवार को जब एक-दूसरे के सामने मैदान में होंगी तो उनका इरादा जीत के साथ अंतिम चार में अपनी जगह का दावा मजबूत करने पर होगा। मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर कम स्कोर वाले मैच में 24 रन से मात देने के बाद KKR को नाम 14 अंक हो गए है और टीम प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के बेहद करीब है। ऐसे में लोकेश राहुल की अगुआई में एलएसजी पर दबाव होगा कि वह श्रेयस अय्यर की टीम के खतरे से बचने का रास्ता खोजे। केकेआर ने इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में लखनऊ को हराया था और अब लखनऊ की कोशिश अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता से बदला लेने की होगी। 

अंक तालिका
लखनऊ के 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक है और यह टीम केकेआर से सिर्फ एक पायदान नीचे तीसरे नंबर पर है। चौथे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद (12 अंक) जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स (10 अंक) और दिल्ली कैपिटल (10 अंक) भी मजबूती के साथ शीर्ष चार में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है।

K.L. RAHUL :
लखनऊ को यहां इकाना स्टेडियम में अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 145 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। टीम आखिरी ओवर में सिर्फ चार विकेट से जीत हासिल कर सकी। कप्तान राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और यह देखना होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्विंटन डिकॉक को युवा अर्शिन कुलकर्णी के स्थान पर वापस लाया जाता है। कुलकर्णी ने पिछले मैच में पारी की शुरुआत की थी। निकोलस पूरन ने इस सत्र में अब तक अर्धशतक नहीं बनाया है लेकिन उन्होंने कई मौके पर आखिरी ओवर में टीम के लिए तेजी से रन बनाए हैं। वह हालांकि मुंबई के खिलाफ रन बनाने में संघर्ष करते दिखे जिससे उनका फिनिशिंग कौशल सवालों के घेरे में है।

खलेगी मयंक यादव की कमी 
लखनऊ की टीम के गेंदबाजों को केकेआर के आक्रामक बल्लेबाजों को रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। टीम को तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मयंक यादव की सेवाएं नहीं मिलेंगी। केकेआर की टीम को इस सत्र में तीन हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने इन तीनों हार के बाद मजबूत वापसी की है। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच मे टीम ने 57 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) ने 83 रन की अच्छी साझेदारी करके टीम को बचाया।

  • दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
  • लखनऊ सुपरजाएंट्सः 
  • केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर)
  • अर्शिन कुलकर्णी,
  • मार्कस स्टोइनिस,
  • दीपक हुड्डा,
  • निकोलस पूरन,
  • एश्टन टर्नर,
  • आयुष बदोनी,
  • क्रुणाल पांड्या,
  • रवि बिश्नोई,
  • नवीन उल हक,
  • मोहसिन खान
  • कोलकाता नाइट राइडर्सः
  •  फिल सॉल्ट (विकेटकीपर),
  • सुनील नरेन,
  • अंगकृष रघुवंशी,
  • श्रेयस अय्यर (कप्तान),
  • वेंकटेश अय्यर,
  • रिंकू सिंह,
  • मनीष पांडे,
  • आंद्रे रसेल,
  • रमनदीप सिंह,
  • मिचेल स्टार्क,
  • वैभव अरोड़ा,
  • हर्षित राणा। 

Related Post

Leave a Reply