Mon. Dec 23rd, 2024

गरीबों के बच्चों की शिक्षा पर खतरा: यूपी में 50 से कम छात्रों वाले स्कूलों का होगा विलय

यूपी स्कूल बंद करने का फैसला, मायावती शिक्षा नीति विरोध, गरीब बच्चों की शिक्षा अधिकार, सरकारी स्कूलों का विलय यूपी, प्राथमिक शिक्षा संकट यूपी, UP school closure decision, Mayawati opposes education policy, Poor children's right to education, UP public school merger, Primary education crisis UP, मायावती स्कूल बंद विवाद, यूपी सरकार शिक्षा नीति, सरकारी स्कूल बंद निर्णय, शिक्षा पर मायावती की प्रतिक्रिया,
मायावती का सवाल -गरीब परिवार के बच्चों को कहां मिलेगी शिक्षा ?

“यूपी सरकार द्वारा 27,764 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर मायावती का विरोध। गरीब बच्चों की शिक्षा पर असर की चिंता जताते हुए, उन्होंने सरकारी नीतियों को जनविरोधी करार दिया।”

लखनऊ।   उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 50 से कम छात्रों वाले करीब 27,764 सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके तहत इन स्कूलों का विलय अन्य स्कूलों में कर दिया जाएगा। इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने इसे गरीब बच्चों के शिक्षा अधिकार पर कुठाराघात बताया। उन्होंने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि इन स्कूलों में जरूरी सुधार न करके उन्हें बंद करना उचित नहीं है, जिससे गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।

 यूपी में 27,764 स्कूल बंद करने का फैसला गलत

मायावती ने इस निर्णय की तुलना ओडिशा सरकार के समान कदम से भी की और कहा कि यह कदम गरीबों के लिए जनविरोधी है, जिससे उन्हें निजी स्कूलों की ओर मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा सुधार पर अधिक खर्च करना चाहिए, न कि इसे बंद करने की नीति अपनानी चाहिए।

रिपोर्ट – मनोज शुक्ल

Related Post

One thought on “गरीबों के बच्चों की शिक्षा पर खतरा: यूपी में 50 से कम छात्रों वाले स्कूलों का होगा विलय”

Leave a Reply