Sun. Dec 22nd, 2024

कोका-कोला फैक्ट्री में कलावा काटने का वीडियो वायरल, कर्मचारी निलंबित

कोका-कोला फैक्ट्री में कलावा काटने का वीडियो वायरल, कर्मचारी निलंबित

अयोध्या के थाना पुराकलदर क्षेत्र की कोका-कोला फैक्ट्री ‘अमृत बॉटलर्स’ में हिंदू कर्मचारियों के कलावा काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई की है। इस घटना ने काफी विवाद खड़ा कर दिया, क्योंकि वीडियो में एक सुरक्षा गार्ड को हिंदू कर्मचारियों के हाथों से धार्मिक धागा कलावा काटते हुए देखा गया।

Read IT Also :- तकनीकी प्रगति: मध्यप्रदेश में RAMS और IPMS के माध्यम से स्मार्ट सड़क और परियोजना प्रबंधन

प्रबंधन ने सफाई दी है कि फैक्ट्री के गुणवत्ता नियमों के तहत प्रक्रिया यूनिट में किसी भी प्रकार के धागे, अंगूठी, कलाई घड़ी आदि पहनने पर रोक है ताकि उत्पादन की शुद्धता बनाए रखी जा सके। लेकिन इस नियम को गलत तरीके से सामान्य रूप से सभी क्षेत्रों में लागू कर दिया गया, जिसके लिए संबंधित सुरक्षा गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।

फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी अर्जुन दास ने माफी मांगते हुए बताया कि इस घटना से फैक्ट्री का कोई इरादा नहीं था कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। फैक्ट्री ने सुरक्षाकर्मी को 21 सितंबर को ही बर्खास्त कर दिया था और इसे एक प्रशासनिक चूक बताया।

Related Post

Leave a Reply