Wed. Feb 5th, 2025

Barabanki: सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों पर गैंगस्टर, तीन माह पहले ही युवती को बनाया था शिकार

बाराबंकी जिले के रामनगर पुलिस ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपियों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया है। पुलिस इनकी संपत्ति की जांच करेगी। अनियमित मिलने पर संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

बाराबंकी जिले के रामनगर पुलिस ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपियों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया है। पुलिस इनकी संपत्ति की जांच करेगी। अनियमित मिलने पर संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

पुलिस के अनुसार कस्बा रामनगर के निवासी अनवारुल हक उर्फ बाबा खां व अरमान पर आरोप है कि बीते चार फरवरी को यह लोग एक युवती को बहला फुसला कर घर ले गए थे। इसके बाद उसे बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था।

रामनगर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मात्र दो माह के अंदर विवेचना समाप्त कर बीते 27 मार्च को अदालत में आरोप पत्र दी दाखिल कर दिया था। अब रामनगर के कोतवाल रत्नेश कुमार पांडेय की तहरीर पर दोनों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है।

Related Post

Leave a Reply