Wed. Feb 5th, 2025

मिल्कीपुर क्षेत्र में मनाया गया राज्यमंत्री दयालु का जन्मदिन


  • उपचुनाव के सह प्रभारी हैं, इसलिए क्षेत्र में ही हैं
  • इस मौके पर सहभोज का भी किया गया आयोजन
  • खाद्य और रसद मंत्री सतीश शर्मा भी रहे मौजूद


लखनऊ/अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सक्रिय प्रदेश के आयुष और औषधि राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का जन्मदिन क्षेत्र में ही धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन समाजसेवी राजन पांडेय के घर पर किया गया। दयालु इस चुनाव में पार्टी की ओर से सह प्रभारी हैं। इसलिए चुनाव में व्यस्त रहने के अपना जन्मदिन घर पर नहीं मना पाए। इस मौके पर सहभोज का भी आयोजन किया गया।


प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का जन्मदिन समाजसेवी राजन पांडेय के आवास पर मनाया गया। आयुष राज्य मंत्री को मिल्कीपुर के लिए उपचुनाव का सहप्रभारी बनाया है। इसके चलते वे इस समय मिल्कीपुर में चुनावी दायित्व निभा रहे हैं। श्री दयालु ने अपने सम्मान में आयोजित इस सहभोज में मौजूद पार्टी जनों से कहा कि आप सभी चंद्रभान पासवान बनकर चुनाव लड़िए। आपके सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर खाद्य और रसद मंत्री सतीश शर्मा भी मौजूद रहे।


समाजसेवी राजन पांडेय ने मीडिया कर्मियों को बताया कि श्री दयालु जनता के हितों को हमेशा मजबूती से उठाते हैं। वे जाति, धर्म देखे बिना गरीबों की मदद करते हैं। इसी कारण ही ये प्रधाममंत्री के अति करीबियों में शामिल हैं। इस मौके पर मौजूद अन्य लोगों में कृष्ण कुमार पांडेय, सुनील शास्त्री, बम बहादुर पांडेय, त्रिलोकी पांडेय, हरिनाथ पांडेय, राम लखन अग्रहरि, अमित पांडेय, अंकित पांडेय जिला पंचायत सदस्य, अर्पित पांडेय, लव कुमार आदर्श, सुरेंद्र शुक्ल
सहित सैकड़ों लोग रहे

Related Post

Leave a Reply