ममता कुलकर्णी एक अर्से बाद एक नये अवतार में दिखाई दी हैं। इस बार उन्हें स्पॉट किया गया है कुंभ नगरी में। जहां वे किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी दिखाई दी। इसके पहले मिलेनियम वर्षों में वह टॉपलेस फोटो खिंचवाकर और उसे स्टार डस्ट नाम की मैग्जीन के कवर पेज छपवाकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अफसरों में शुमार होने के बाद भी उनके पिता को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब ममला के रिलेशन दाउद इब्राहिम से होने के दावे सुर्खियों में थे।
इसके बाद कई वर्षों तक उनका कोई अता-पता नहीं मिल सका था। यहां तक कि 2019 में हुए कुंभ में भी नहीं। 2025 के महाकुंभ में वह नई ‘मोनालिसा ’ बन कर उभरी हैं।
रुद्राक्ष की माला बेंचने वाली मोनालिसा ने भी कुंभ में कुछ इतनी तारीफें और कैमरों के फ्लैशों का सामना जाने अनजाने कर डाला कि उन्हें वापस एमपी जाना पड़ा। देखना है कि ममता का हश्र क्या होता है…