कानपुर। श्री गणेश शंकर विद्यार्थी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ• संजय काला के नेतृृत्व में पिछले वर्ष की भाँति ,NMO कानपुर GSVM UNIT, श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल व सेवा भारती कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में पुनः “श्री गणेश शंकर विद्यार्थी स्वास्थ्य सेवा यात्रा– 2.0 दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है।”स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा” को अपना ध्येय वाक्य बनाते हुए कुछ नौजवान चिकित्सक, चिकित्सा छात्र एवम स्वयंसेवकों ने प्रण लिया हैं, की अपने इस महानगर के अंतिम नागरिक तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना हैं।
इसी प्रण के तहत “कानपुर महानगर” के सेवा बस्तियों व गांवों में हमारे बन्धु-भगिनियों के बीच निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच शिविर के आयोजन दिनाँक 25/01/2025 व 26/01/205 को किया जा रहा है। इन शिविरों का आयोजन कानपुर के विभिन्न स्थानों पर हो रहा है, जहां सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जानी हैं।
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को कवर करते हुए, उन स्थानों को प्राथमिकता दी गई जहां स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे अधिक आवश्यकता है। प्रत्येक शिविर में डॉ• संजय काला के नेतृत्व में हैलेट के विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा छात्रों द्वारा जिसमे 100 रेजिडेंट 100 इंटर्न और 300 मेडिकल छात्र एवम् छात्रा उपस्थित रहे। जिसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, शुगर और रक्तचाप परीक्षण, और अन्य बुनियादी चिकित्सा सेवाएं उप्लब्ध रही।
इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में GSVM MEDICAL COLLEGE की उपप्रधानाचार्य डॉ• रिचा गिरी, पूर्व प्रधानाचार्य व एन एम ओ अध्यक्ष कानपूर प्रांत डॉ• आरती दवे लाल चांदनी (हृदय रोग विशेषज्ञ) , डॉ• यशवंत राव (बाल रोग विशेषज्ञ), एन एम ओ अध्यक्ष कानपुर महानगर डॉ• सीमा द्विवेदी (स्त्री एवम प्रसूती रोग विशेषज्ञ), एन एम ओ उपाध्यक्ष कानपुर महानगर डॉ• प्रियेश शुक्ला (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) एन एम ओ सह सचिव कानपुर प्रांत डॉ सुभम सिंह (न्यूरोसर्जन)कानपुर प्रांत के संघचालक श्री भवानी भीख तिवारी जी व कानपुर विभाग प्रचारक श्री बैरिस्टर जी भाई साहब मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर डॉ हरिदत्त नेमी जी, एन एम ओ सचिव GSVM UNIT डॉ रजत सिंह, डॉ सौरभ नायक, व श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सौरभ सिंह जी आदि उपस्थित रहे।
आज दिनांक 25/01/2025 को कानपुर नगर के सभी क्षेत्र में एक साथ 50 निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 10000 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श प्राप्त किया। जिसमें शुगर के मोतियाबिंद के अर्थराइटिस के और कुछ नवजात बच्चों में इंफेक्शन के मरीज चिन्हित किए गए और उनका उचित उपचार भी किया गया।